बुधवार, 24 अप्रैल 2013

दमा बीमारी का एक मनोविज्ञानिक कारण भी होता है

श्री मती गोविन्दलाल दर्जी , गाँव-सापोल , राजसमन्द राजस्थान ,  इन को दमा की बीमारी थी आये आये दिन अंग्रेजी दवाइयों ,  इंजेक्शन के सहारे इलाज कराना पड़ता था . जो अब पुत्र होने के बाद यह बीमारी खत्म हो गई .पहले इन के  दो लड्किया थी तीसरा पुत्र करीब छोटी बेटी के 1 2 वर्ष बाद पुत्र उत्पन्न हुआ . बीमारी का एक मनोविज्ञानिक कारण भी होता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें