भ्रम और सत्य में बहुत अंतर होता है -_- कई बार नकल में अनुभव हीनता के कारण इन्सान जो ग़लतियाँ करता इस का परिणाम आने के बाद भी स्वीकार नही करता जिसकी आदत बन चुकी होती है क्यों की भ्रम में ही आदत को अपने अहम को ठेस नही लगे इस लिए जीता है . मान ली जिये की ऊंट-ऊंटनी में जो भेद नही कर पता उस के लिए दोनों दुधारू पशु है ,दिखने में नर - मादा दोनों समांतर दिखाई देते है परन्तु लगन से देखा जाए तो पता चलता है की दोनों मे अंतर है .अज्ञात के लालच में ऊंट के पीछे सियार चलता की उस का होट गिरे गा और में आहार के रूप में खाऊंगा ,जब की ऐसा होता नहीं है .इस प्रकार आज काल लोग भ्रम की चाहत में ज्यातर फेसबुक पर पीछा करते नजर आ रहे है जो भरम के आनंद से आन्द्दित हो रहे है और युवा अपने जीवन के भी मूल्यवान समय को खो रहे है ,फेसबुक अच्छी-ख़ासी शिक्षा पूर्ण है अगर इसका सही मायने मे उपयोग लिया जाए और कुछ लोग भ्रम से बाहर है .अपना व्यवसाय , शिक्षा ,ज्ञान ,अभिवृदी , आय ,स्वस्थ्य आदि को आदान प्रदान को बढ़ावा दे रहे परन्तु समय बर्बादी ज्यादातर लोग कर रहे है .
अपनी दिशा बदलो दशा अपने आप बदल जाएगी ,.. Change its direction will change on its own.. AAYURVED, MODREN, NUTRITION DIET & PSYCOLOGY गोपनीय ऑनलाइन परामर्श -- आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है. हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है. एक उर्जावान, दोस्ताना, पेशेवर वातावरण में भौतिक चिकित्सा के लिए सर्वोत्तम संभव कार्यक्रम प्रदान करना है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें