गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

Graphic disease = ग्राफिक बीमारी

Graphic disease  ग्राफिक बीमारी  - आज कल फेसबुक समुदाय में नियम कायदों को तोड़ते हुए आज के युवा आलेख बीमारी से ग्रसित नजर आ रहे है .रेखा-चित्र जो फेसबुक में अपनी अवधारणाओं को सिद्ध करने और सिद्ध प्राप्त नही होने की अवस्थाओं में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों रूपों में बीमार नजर आ रहे , मोबाईल धारी वो सभी युवा फेसबुक पर नाना प्रकार के आसक्ति होते हुए अपने पढ़ाई या जवाबदेही के कामों से दूर दिखाई दे रहें है ,यहाँ तक की पढ़े लिखें जोड़ें भी अपने आप को इतना व्यस्तता दिखाते हुए चेट करते दिखाई दें रहें है .और अपनी जवाबदेही को एक दुसरें पर डालते दिखाई बनते है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें