सत्य सूर्य के सामान होता है, और ये बादल रूप झूठ से छुपाया जाने की कोशिस थोड़ी देर की ही होती है. इस के साथ चन्द्र तथा तारे भी होते है यानी छोटी बड़ी बाते सत्य होती उन बातों को नकारा नही जा सकता यानि छुपाया नही जा सकता है, बदला रूप झूठ का आवरण सकारात्मक है तो भी वो कारण होता है, ओर नकारात्मक है तो जिस के पिच्छे काम की प्रबल विचारिक उतेजना जो अनियत्रित होती है झुट सकारात्मक हो या नकारात्मक जो माया रूपी आकर्षण का कारण होता जिस के पीछे इच्छा या घृणा के कारण पैदा होती है कभी कभी वैचारिक प्रति दुद्धता या अज्ञात के कारण भी दुर्भाग्य पूर्ण आसक्तता से मोह युक्त मान-अपमान , सुख-दुःख आनंद-पीड़ा, अच्छा-बुरा और स्त्री-पुरुष में मेरा पति, पत्नी, बेटा, बेटी, घर,शिक्षा और व्यापार के तार्किक क्षमता को खो देना से भटने का कारण होता है।
अपनी दिशा बदलो दशा अपने आप बदल जाएगी ,.. Change its direction will change on its own.. AAYURVED, MODREN, NUTRITION DIET & PSYCOLOGY गोपनीय ऑनलाइन परामर्श -- आपको हमारा परामर्श गोपनीयता की गारंटी है. हमारा ब्लॉग्स्पॉट, विश्वसनीय, सुरक्षित, और निजी है. एक उर्जावान, दोस्ताना, पेशेवर वातावरण में भौतिक चिकित्सा के लिए सर्वोत्तम संभव कार्यक्रम प्रदान करना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें