रविवार, 14 सितंबर 2014

सगुण-निर्गुण

पानी को अभी जानते और पानी होने का गुण भी सभी जानते जो सगुण शब्द से जाना जाता और पानी से बर्फ का बनना निर्गुण के रूप में जाना जाता हैं. इसी शब्द प्रक्रिया के रूपांतर जैसे पानी का बर्फ, और बर्फ का पानी बनना एक भौतिक क्रिया कहलाती हैं, ठीक इसी तरह दूध का दही बनना तो सम्मभ होता परन्तु दही का दूध बनना संभव नही होता जो एक रासायनिक क्रिया कहलाती, ठीक उसी तरह शब्दों का इस्तेमाल भी भौतिक क्रिया और रासायनिक क्रिया का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता हैं, कभी-कभी कुछ शब्द भी हमारे जीवन में दूध में शक्कर की तरह से समा जाते कभी-कभी कुछ शब्द दूध में खटास की भाती मिल जाने से दही रूप से फिर दूध नहीं बन सकता, इस लिए शब्दों को इस्तेमाल से पूर्व सोच विचार के ही बोलना चाहिए.       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें