बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

गुणों का महत्व होता ,संख्या का कोई महत्व नही होता से जीवन प्रबंधन करे !

आप की बात सही परन्तु संख्या को कोई महत्व नही होता ,महत्व तो गुणों का होता है .रात में करोड़ो तारों की संख्या होती मगर पूनम के चाँद के सामने उनके गुण फीका होते है .मगर उस पूनम के चाँद का महत्व तब फीका पड जाता है,जब दूज के चाँद के लिए उस का दर्शन का इंतजार करते और भारत में व्यापारी तेजी मंदी की भविष्य वाणी देखी जाती है ,वैसे ही बहुत सारी संताने हो और कमाने लायक या परिवार को ठीक ढंग से पाल नही सके व् समाज पर बोझ हो ओर एक ही बेटा हो और परिवार को तो पाले ही साथ साथ समाज को भी मार्गदर्शन दे तो यह पर एक के गुण अनेक की संख्या से बेहतरीन साबित होता है . इस आप गुण वान बने और अपनी औलाद को गुण वान बना ये ... और अपना जीवन को प्रबंधित की जिये 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें