सकारात्मक तर्क जब ज्यादा होने लगे तो आप नकारात्मक दिशा की दशाओं में इस प्रकार घिर सकते हैं जिस से आप अपनी प्रगतिशील अवस्थाओं [ सफलताओं ] में बंधक खुद बनते है .मौसम वर्षा का था, दो दोस्त थे A और B जो दोनों साथ-साथ सो रहे थें, A दोस्त आयु में B दोस्त से बड़ा था. A दोस्त ने करवट बदल कर B दोस्त से कहा, बाहर जाकर देखो की वर्षा आ रही हैं या रुक गई , B दोस्त के उठाने की इच्छा नही थीं तो उस ने तर्क देते कहा की बाहर से अभी अभी कुत्ता आया इस के शरीर पर हाथ गुमा [ फेर ] कर पता कर लो की इस का शरीर भीगा हुआ है, की नही, भीगा तो वर्षा आ रही ,सुखा है तो वर्षा बंद हो गई. थोड़ी देर बाद A दोस्त ने B दोस्त से कहा की बल्ब की रौशनी सीधे आँखों पर पड रही उठ लाईट बंद कर दो, तो B दोस्त बोला की वर्षा का मौसम है, इस को बंद करना ठीक नही. आप मुंह पर रुमाल डाल दो नींद आ जाएगी. थोड़ी देर बाद ठंडी हवा आने लगी तो A दोस्त ने फिर B दोस्त से कहा आप दरवाज़े को बंद कर दे ठंडी हवा आ रही है, तो B दोस्त ने कहा की आप दरवाज़े को अपने पैर से धक्का देकर बंद कर दें, दरवाजा आप के नजदीक है. और A दोस्त ने वैसे ही दरवाज़ा बंद कर दिया. A दोस्त ने बाद कहा की अब तो दरवाज़ा के कुण्डी लगा दें तो फिर B दोस्त ने तर्क दिया की तीन काम मेरे तर्क से हुए एक काम यह आप कर दो .
- व्यक्तित्व का विकास इस बातों पर निर्भर करता की आप में वो सकारात्मक पहलुओं को कितना महत्वपूर्ण बातों को आप बखूबी से निभाते है 1 क्या आप दुसरों की सराहना करते है या नहीं 2 दुसरों के प्रति आभार प्रकट करते या नहीं 3 मिलजुलकर ,बांट कर श्रेय लेते है या नहीं 4 नया पढ़ना करते है या नहीं 5 नये विचार का उपयोग करते या नहीं 6 अपने ज्ञान विचारों को साझा करते है या नहीं 7 ख़ुशी बाँटते या सदा गुस्से में रहते है 8 परिवर्तन से साहस या भय 9 प्रयोग की तैयारी ज़मीनी या हवाई आंकड़े 10 माफ़ करने के भाव अथवा सदा दुश्मनी के विचार 11 असफलता अपने पर या दुसरों पर 12 आदर्श किताबों को पढ़ना या नहीं 13 क्या बनना कोई लक्ष्य या नहीं 14 सभी को शुभकामनाएं या नहीं 15 जीवन का लक्ष्य या नहीं 16 लगातार सीखना या दुसरों की बातें ही करना 17 अपने आप में सुधार लाने की कोशिश करते या सम्पूर्णता वादी हैं देखिये आप भी अपनी जिंदगी भर व्यक्तित्व विकास को . 17 सवालों के 1 सवाल के 6 नम्बर [ अंक ] है हाँ के लिए .तुलना कीजिये की कितना अंकों को आप प्राप्त करते है, जो अपने सकारात्मक होने का परिणाम आप जानेगें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें